+91-7512382917 | +91-7512632916

77वें ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर अध्यक्ष, डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा ‘चेम्बर भवन’ पर किया गया ‘ध्वजारोहण’

ग्वालियर । 77वें ‘स्वतंत्रता दिवस’ के पावन अवसर पर प्रातः 09.00 बजे ‘चेम्बर भवन’ पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा ‘ध्वजारोहण’ किया गया । इस अवसर पर संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल उपस्थित थे । ध्वजारोण के उपरान्त उपस्थित महानुभावों द्वारा राष्ट्रीय गान का सामूहिक गान किया गया । साथ ही, इससे पूर्व उपस्थित सभी महानुभावों को पदाधिकारियों द्वारा तिरंगे रंग के दुपट्टे पहनाकर, स्वागत किया गया ।इस अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी सदस्य महानुभावों को सबसे पहले अपनी ओर तथा अपने साथी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों की ओर से 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि महानुभावों, मैं अपना उद्बोधन इन पंक्तियों के साथ प्रारम्भ करना चाहता हूँ ः-
शहीदों का सपना जब सच हुआ, हिन्दुस्तान तब स्वतंत्र हुआ ।
आओ नमन करें, उन वीर सपूतों को...
जिनके बलिदान से भारत गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुआ ॥
आपने इस अवसर पर कहा कि आज हम उन हजारों वीर सपूतों को सबसे पहले नमन करेंगे, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अपना सर्वस्व न्यौछावर करके आज ही के दिन सन्‌ 1947 में हमें अंग्रेजो की गुलामी से स्वतंत्रत कराया था । आजादी के बाद जिन शहीदों ने इस देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में अपना योगदान दिया, ऐसे अमर शहीदों का भी आपने उल्लेख करते हुए, दो उदाहरण प्रस्तुत किए, जिनमें भारतीय सेना के गोरखा राइफल के केप्टन स्व. श्री मनोज पाण्डे, जिन्हें वीर गति को प्राप्त होने के उपरांत परमवीर चक्र से भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया तथा दूसरे ग्वालियर के सपूत केप्टन स्व. श्री उपमन्यू सिंह, जो कि काश्‍मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए, माँ भारती की गोद में वीर गति को प्राप्त हुए । आपने कहाकि जिस ईस्ट इंडिया कं. ने हमें गुलाम बनाया था, उस कं. को आज भारतवंशी, श्री संजीव मेहता द्वारा खरीद कर, संचालित किया जा रहा है । इतना ही नहीं आज भारत आर्थिक रूप से ब्रिटेन को पीछे छोड़कर आगे निकल चुका है ।आपने इस अवसर पर ग्वालियर के व्यवसाईयों की दूरदर्शिता को स्मरण करते हुए कहाकि हमारी यह संस्था आजादी से 41 वर्ष पूर्व अर्थात्‌ 26 मई,1906 में स्थापित हुई थी और हमारे पूर्वजों ने आजादी से पूर्व ही ग्वालियर में कारोबार की उन्नति के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिए थे । यानि कि उनका विजन काफी बड़ा क्योंकि उस समय से लेकर आज तक हमारे ग्वालियर अंचल में व्यवसाय एवं उद्योग ने उत्तरोत्तर प्रगति की है और इसी कारण आज हमारे ग्वालियर के व्यवसायी व उद्योगपति देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपने उत्पादन का सफलतापूर्वक निर्यात कर, ग्वालियर अंचल का नाम विश्‍व में रोशन कर रहे हैं । आपने आगे कहा कि साथियों, स्वतंत्रता के 77वें समारोह के इस अवसर पर हमें गर्व इस बात पर भी होना चाहिए कि ग्वालियर का विकास अब तीव्र गति से हो रहा है । आज ग्वालियर शहर में आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्‍य से एलीवेटेड रोड का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है । साथ ही, ग्वालियर में हवाई अड्डे के नवीन आधुनिक एयर टर्मिनल भवन एवं विश्‍व स्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य द्रुत गति से चल रहा है, जिसका लाभ हम सभी को शीघ्र ही मिलेगा । आपने इस अवसर पर ग्वालियर में बने देश के एकमात्र “जियो साइंस म्यूजियम” का भी उल्लेख किया, जिसे जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, भारत सरकार द्वारा 34 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है ।

अंत में आपने एक बार पुनः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पधारे सभी महानुभावों को एक बार पुनः आर्थिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने उपस्थित सभी महानुभावों के इस पावन अवसर पर पधारने पर अपनी ओर से एवं अपने साथी पदाधिकारियों की ओर से सभी का अभिवादन किया एवं 77वें ‘स्वतंत्रता दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जैसा कि हम सभी को पता है कि आज ही के दिन, सन्‌-1947 में भारत स्वतंत्र हुआ और आज हम गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर, स्वतंत्र रूप में अपनी ‘भारत माता’ की गोद में अपना कारोबर करके, देश की आर्थिक उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं । अपने दैनिक क्रियाकलापों के साथ-साथ हमें सदैव यह भी याद रखना चाहिए कि आज हम जिस स्वतंत्रता के साथ अपना जीवन-यापन कर रहे हैं । इस ‘स्वतंत्रता’ के लिए हमारे लाखों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति देकर, हमें आज स्वतन्त्र भारत में सांस लेने का अवसर दिया है । आज के दिन हमें अपने सभी वीर जवानों एवं अमर क्रांतिकारियों को सादर नमन करना चाहिए, जिनके बलिदान के कारण ही हम आज स्वतंत्र हैं ।
कार्यक्रम के अंत में आभार, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष-डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, पूर्व उपाध्यक्ष-श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, श्री आर. के. खेतान एवं श्री पारस जैन पूर्व कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित कार्यकारिणी समिति के काफी संख्या में उपस्थित सदस्य महानुभाव एवं सदस्य गण उपस्थित थे।

Reach Us at:
Madhya Pradesh Chamber of Commerce and Industry,
Chamber Bhawan, SDM Road, Gwalior, Madhya Pradesh, India

Email Us at: info@mpcci.in | pro@mpcci.in
Call Us at: +91-7512382917 | +91-7512632916

Subscribe to get updates
Facebook

 

 

Powered By: Esoftworld Softwares © . All rights reserved.