+91-7512382917 | +91-7512632916

सोलर पैनल पर गैर घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी मिले, यह अनुरोध माननीय मुख्यमंत्री से करूंगा : ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

चेम्बर भवन में आयोजित दो दिवसीय सोलर फेयर का प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्बारा फीता काटकर किया शुभारंभ
कल रविवार को भी सोलर फेयर प्रात: 11 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक जारी रहेगा। विजिटर्स को लक्की ड्रॉ के माध्यम से दिये जायेंगे पुरस्कार
ग्वालियर 22 जुलाई। म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा आयोजित सौर ऊर्जा क्रांति आंदोलन के तहत आयोजित किये गये दो दिवसीय सोलर फेयर का आज ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह जी तोमर द्बारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ता सहित श्री सुखीजा जी व एमपीसीसीआई के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सोलर फेयर बड़ा अच्छा  कार्यक्रम हैं यहां पर लोगों को जानकारी के साथ प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। आपने कहा कि जनहित की मांगों को मैंने हमेशा उचित मंच पर रखा है। सोलर पैनल पर गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा। सोलर फेयर के सफल आयोजन के लिए मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री को बधाई और धन्यवाद। 
विशिष्ट अतिथि म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ता ने कहा कि   इस शानदार आयोजन व इस आयोजन में आमंत्रित करने के लिए मैं चेम्बर ऑफ कॉमर्स का आभारी हूँ। आपने कहा कि सोलर रूफ टॉप स्थापित करने के लिए हमारी कंपनी लागत का 50% तक भुगतान करती है। इसमें एक बार निवेश करने पर आप इसका कई वर्षों तक लाभ ले सकते हैं। सोलर पैनल में एक्सपोर्ट यूनिट में आ रही समस्या का मैं स्वयं अध्ययन करूंगा ताकि यह समस्या जल्दी दूर हो सके। सभी कार्यों में सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए पेम्पलेट लगाए जाएंगे। 
इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि हमारी टीम के तीन वर्ष व्यापार-उद्योग को बढाने के लिए समर्पित हैं। साथ ही सामाजिक विषयों पर क्रांति आंदोलन का शंखनाद हमारी टीम ने किया है।  सोलर फेयर इसी क्रांति आंदोलन की शुरूआत है। ग्वालियर शहर के सभी घरों में सोलर पैनल स्थापित होने तक यह आंदोलन रूकने वाला नहीं है। इस फेयर में स्थानीय के साथ देश व प्रदेश के वेण्डर्स द्बारा अपने स्टॉल लगाये गये हैं। आपने कार्यक्रम में पधारे ऊर्जा मंत्री महोदय से कहा कि सोलर पैनल पर सब्सिडी सरकार द्बारा अभी केवल घरेलू उपभोक्ताओं को ही दी जा रही है। हमारी मांग है कि यह सब्सिडी व्यापारिक एवं औद्योगिक इकाईयों को भी दी जाना चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो प्रदेश के हर घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित होगा और हमारा प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जायेगा और हम सोलर पैनल से उत्पन्न सरप्लस बिजली अन्य राज्यों को विक्रय कर सकेंगे। आपने विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक महोदय से कहा कि जिन उपभोक्ताओं के यहां सोलर पैनल स्थापित हैं उनके नेट मीटरिंग से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से उचित समाधान होना चाहिए। साथ ही आपकी कंपनी के हर कार्यालय में सोलर पैनल को प्रमोट करने के लिए जानकारी के साथ पेम्पलेट लगाना चाहिए ताकि लोग जागरूक होकर सोलर पैनल को अपनायें। 
कार्यक्रम का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर द्बारा आयोजित सोलर फेयर की ब्रांडिंग प्रारंभ के 48 घंटों में ही सभी स्टॉल बुक हो गये। इससे इस आयोजन के लिए हमारा उत्साह बढा है। यह आयोजन आज और कल प्रात: 11.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक चलेगा। प्रतिदिन सायं 7 बजे लक्की ड्रॉ के माध्यम से विजिटर्स को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रथम, द्बितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे। आपने कहा कि सोलर फेयर से उपभोक्ता अपने बिजली के बिल में 80 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं। इस फेयर में पहल सोलर, सी.पी. सोलर एनर्जी, सतीश सलूजा पॉवर सोल्यूशन प्रा.लि., ओम एनर्जी सोल्यूशन, मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा सोल्यूशन, पिंगाक्ष एनर्जी प्रा.लि., त्रिशान इंटरप्राइजेज, ओम शिव एसोसिएट्स, एस.जी. सोलर सोल्यूशंस, एन.एन. इंटरप्राइजेज, सोलर स्क्वायर एनर्जी प्रा.लि., पंजाब फ्रोजन इंटरप्राइेज, सेलेशियल रिन्यूएक्सपर्टस एलएलपी, बालाजी पॉवर सोल्यूशंस, सन सोलर, दिव्यलाइन इंटरप्राइजेज, ए एंड डी मार्केटिंग कंपनी, जे.एस. टेक्नो इंजीनियर्स द्बारा अपने स्टॉल लगाये गये हैं। 
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को पदाधिकारियों द्बारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। 
कार्यक्रम के अंत में आभार मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित पूर्व अध्यक्ष-श्री जी. डी. लड्ढा, पूर्व उपाध्यक्ष-श्री आर. के. खेतान, पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिव-श्री जगदीश मित्तल एवं पूर्व कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल व काफी संख्या में संस्था के सदस्यगण एवं विजिटर्स उपस्थित रहे।
रात्रि में 7.45 बजे लक्की ड्रॉ निकाला गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार-श्री सुरेश सिंह बघेल, द्वितीय पुरस्कार-श्री संदीप गुप्ता, तृतीय पुरस्कार-डॉ. विजय श्री एवं पाँच सांत्वना पुरस्कारों में सर्वश्री प्रभात चोपड़ा, मुकेश बाथम, विजय अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल एवं राजेश गोयल के नाम की पर्ची निकली । इन सभी लक्की ड्रॉ विजेताओं को रविवार, 23 जुलाई को रात्रि में 8.00 बजे पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे।
 
 

Reach Us at:
Madhya Pradesh Chamber of Commerce and Industry,
Chamber Bhawan, SDM Road, Gwalior, Madhya Pradesh, India

Email Us at: info@mpcci.in | pro@mpcci.in
Call Us at: +91-7512382917 | +91-7512632916

Subscribe to get updates
Facebook

 

 

Powered By: Esoftworld Softwares © . All rights reserved.